सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर दिलीप कुमार ने जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि सोन नदी एवं सोन घडियाल के पास से अवैध रूप से निकाले जा रहे रेत के उत्खनन और परिवहन में प्रभावी ढंग से रोक लगाई जाय। इसके लिए जिला पुलिस बल, माईनिंग एवं वन विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से कार्यवाही करें। उन्होने कहा कि अवैध उत्खनन स्थलों पर गडढे कर दिये जायं ताकि रेत का परिवहन न किया जा सके। बैठक में पुलिस अधीक्षक मनोज श्रीवास्तव, जिला खनिज अधिकारी, क्यू ए रहमान, वन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी, श्री परिहार उपस्थित थे। कलेक्टर श्री कुमार ने बताया कि अवैध रेत खनन एवं अवैध परिवहन पर रोक लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा मोबाइल यूनिट का गठन किया गया है। मोबाइल यूनिट का नोडल अधिकारी चुरहट के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को बनाया गया है। इसी प्रकार वन विभाग द्वारा भी मोबाइल यूनिट का गठन किया जाकर इसका मुख्यालय चुरहट मे रखा जायेगा। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि जिले में स्थित चार रेत खदानों के संचालकों द्वारा रेत परिवहन के दौरान टी.पी. में 300 किलों मीटर दूरी की अनुमति ली जाती है। टी.पी. जारी करने वाले अधिकारी द्वारा टी. पी. में खदान से रीवा तक की वास्तविक दूरी का उल्लेख किया जाय न कि तीन सौ किलो मीटर का ताकि वाहन रीवा से दूर न जा पाये। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि अवैध रेत उत्खनन एवं इसका परिवहन करने में रोक लगाने हेतु सोन घडियाल और संजय टाईगर रिजर्व के अधिकारी भी संयुक्त कार्यवाही में सक्रिय रूप से सहभागिता निभाएं।