enewsmp.com
Home सीधी दर्पण पंच की दवंगई आई सामने , मामला माटा कुशमहर का

पंच की दवंगई आई सामने , मामला माटा कुशमहर का

सीधी ( ईन्यूज एमपी ) एक बडी़ अजीबो गरीब कहानी सामने आई है सेठ जी की दबंगई में इतना दम है कि सीधी जिले कि दो दो पंचायतों की मतदाता व बीपीएल सूची में नाम दर्ज कराकर सरकार को धता दे रहे हैं ।

मामला जनपद सीधी की ग्राम पंचायत माटा निवासी राजबहोर गुप्ता का हे जो इसी पंचायत के वार्ड क्रमांक तीन के पंच हैं जिनके परिवार का नाम भी यंहा पर दर्ज है और सरकारी योजनाओं का लाभ भी उठा रहे हैं । लेकिन पंच जी का नाम जनपद पंचायत रामपुरनैकिन की ग्राम पंचायत कुशमहर में भी दर्ज है ।

जानकारी के मुताबिक माटा की समग्र परिवार आई डी क्रमांक 40328956 है जबकि जनपद पंचायत रामपुर नैकिन की ग्राम पंचायत कुशमहर की समग्र आई डी क्रमांक 27367955 में दर्ज है ।

काबिले गौर तथ्य यह है कि सेठ की दबंगई में दम तो है तभी दो अलग अलग स्थानों से दोहरा लाभ अर्जित कर रहे हैं । देखना होगा कि प्रशासनिक अमला इस मुद्दे पर क्या कदम उठाता है ।

Share:

Leave a Comment