सीधी(ईन्यूज एमपी)- कलेक्टर दिलीप कुमार ने सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिये कि शैक्षणिक सत्र 2017-18 के दौरान सर्व शिक्षा अभियान से छात्र/छात्राओं के गणवेश की राशि का आवंटन जुलाई माह में ही जारी कर दिया गया था। इस राशि को पालक के खाते में जमा करना सुनिश्चित किया जाय। उन्होने कहा कि शाला सिद्धि की कार्य योजना स्कूलों की आवश्यकता के अनुरूप बनाई जाय। निजी स्कूलों को मान्यता देते समय ध्यान रखा जाय कि यदि स्कूल मापदण्ड पूरा नही करते है तो उनके आवेदन पर अनुसंशा कर यहां न भेजा जाय। मान्यता के लिए लम्बित 50 आवेदन पत्रों पर जिला शिक्षा अधिकारी तुरन्त कार्यवाही करें। बैठक में डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी जिला परियोजना समन्वयक अरविन्द झा, ए.डी.पी.सी. अशोक तिवारी, बी.ई.ओ. लक्ष्मी कान्त शर्मा, सहित अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि मध्यान्ह भोजन के लिए मिलने वाले खाद्यान की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाय और प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं में छात्रों की उपस्थिति का सत्यापन किया जाय। उन्होने कहा कि 5, 6 और 7 दिसम्बर को प्रतिभा पर्व आयेजित किया जायेगा। इसकी तैयारी अभी से पूर्ण कर ली जाय। स्कूलों में स्थापित किये गये हेड स्टार्ट केन्द्रों को पुनः चालू करने के लिए इन केन्द्रों का अवलोकन कर इनकी आवश्यकता का आकलन किया जाय। उन्होंने निर्माण कार्यो के प्रगति की समीक्षा के दौरान कहा कि प्रारम्भ कार्यो को पूर्ण किया जाय जो कार्य अब तक प्रारम्भ नही किये गये हैं। निर्माण एजेन्सी उनकी राशि सम्बन्धित विभाग को वापस करें। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण केन्द्र की आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री कुमार ने डाईट में पेयजल आपूर्ति के लिए आर.ओ. लगाने 3 शौचालयों की मरम्मत कराने केन्द्र की पुताई कराने छात्रावास की मरम्मत कराने, छात्रावास की व्यवस्था के लिए छात्रों से 300 रूपये शुल्क लेने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया।