enewsmp.com
Home सीधी दर्पण आजाद अध्यापक का भोपाल आंदोलन सम्पन्न, 4 नवम्बर को होगी अध्यापकों की महापंचायत

आजाद अध्यापक का भोपाल आंदोलन सम्पन्न, 4 नवम्बर को होगी अध्यापकों की महापंचायत

सीधी (ईन्यूज़ एमपी)- आजाद अध्यापक संघ के प्रांतीय आह्वान पर 15 अक्टूबर को शिक्षा विभाग में संविलियन, सातवां वेतनमान, गुरुजियों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्टता, बंधन मुक्त स्थानांतरण नीति, महिला अध्यापकों को मातृत्व अवकाश, वरिष्ठ अध्यापकों की पदोन्नति नीति जारी किये जाने की जायज मांगों को लेकर भोपाल के भेल दशहरा मैदान में आयोजित धरना आंदोलन में सीधी जिले से जिला अध्यक्ष हरीश मिश्र, प्रदेश उपाध्यक्ष विजय तिवारी, ब्लाक अध्यक्ष क्रमशः विनय मिश्र मझौली, सूर्यनारायण सिंह रामपुर नैकिन, संतोष प्रजापति सिहावल, सुखधाम सिंह सीधी एवं शैलेन्द्र सिंह कुसमी, महेश प्रजापति जिला सह संयोजक, जिला कोषाध्यक्ष रमेश पाण्डेय , जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण मिश्र, जिला संगठन मंत्री पी एन मिश्र के नेतृत्व में सीधी जिले से एक हजार दो सौ अस्सी अध्यापकों ने अपनी सहभागिता निभाई ।

अध्यापकों को संबोधित करते हुए प्रांताध्यक्ष भरत पटेल ने कहा कि आज प्रदेश के पचास हजार से ज्यादा की तादात में अध्यापक अपने जायज हकों के लिए भोपाल के दशहरा मैदान में उपस्थित हैं, इनकी तपस्या बेकार नहीं जाने दूंगा । आजाद अध्यापक संघ अध्यापकों की सभी समस्याओं का अंत करेगा । धरना स्थल पर सरकार के प्रतिनिधि के रूप में उपसचिव अंजू पवन भदौरिया एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंचकर आगामी 4 नवंबर को मुख्यमंत्री द्वारा अध्यापकों की पंचायत बुलाकर सभी उचित मांगों पर चर्चा कर पूरा किये जाने का आश्वासन दिया । आजाद अध्यापक संघ के सभी पदाधिकारियों ने भोपाल आंदोलन में सम्मिलित जिले के सभी अध्यापकों का आभार माना है

Share:

Leave a Comment