सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- पुलिस की निष्क्रियता के चलते दिन दहाड़े ही गंभीर बारदातें लगातार घटित हो रही है। अपराधियों में पुलिस कार्रवाई का कोई खौफ न होने से अब बीच बाजार व्यवसाय करने वाले व्यवसाई भी सुरक्षित नही है। कमर्जी बाजार में आज दोपहर करीब 12 बजे ज्वेलरी व्यवसाई के दुकान के काउंटर में रखा सोने-चांदी के आभूषणों से भरा बैग बदमासों ने बड़े आराम से पार कर दिया। गायब ज्वेलरी की कीमत करीब 4 लाख रूपए आंकी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार सोनांचल बस स्टैण्ड सीधी के सामने रहने वाले ज्वेलरी व्यवसाई घनश्याम सोनी कमर्जी बाजार में चुरहट रोड पर न्यू आनंद अलंकार प्रतिष्ठान का संचालन करते है। वे रोजाना सीधी से कमर्जी अपडाउन करते है। रोजाना की तरह आज भी दोपहर करीब 12 बजे दुकान में पहुंचे तथा आभूषणों से भरा बैग काउंटर पर रखकर साफ-सफाई में लग गए। दुकान का कचरा फेंकने के लिए जब वह सड़क पार कर लौटे तो काउंटर में रखा आभूषणों से भरा बैग गायब था। जिसके संबंध में घनश्याम सोनी द्वारा आसपास के व्यवसाईयों के साथ ही वहां मौजूद कुछ ग्रामीणों से पूंछतांछ की तो कोई जानकारी नही मिली। गायब हुए आभूषणों से बैग के संबंध में कोई सुराग न मिलने पर पीडि़त व्यवसाई घनश्याम सोनी ने तत्काल कमर्जी थाना पहुंचकर रिपोर्ट की। पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 380 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई है। गायब बैग में ये थी ज्वेलरी:- न्यू आनंद अलंकार कमर्जी बाजार से आज दोपहर बदमासों द्वारा उड़ाए गए बैग में लाखों की ज्वेलरी मौजूद थी। जिनमें सोने की 4 अंगूठी 8 ग्राम,दो जोड़ी सोने का झुमका 12 ग्राम, दो जोड़ी बिजली कान की 10 ग्राम, सुई धागा 4 जोड़ी 8 ग्राम, 30-40 नग नाक की पांच ग्राम, लाकेट छोटी-बड़ी 30 ग्राम कुल वजन 73 ग्राम शामिल है। वहीं चांदी के जेवरातों में 20 जोड़ी पायल,1 नग कर्धन,1 नाग हाफसेट,दो नग विछिया, दो सेट पाउजेब बजनी 2 किलो शामिल है।