सीधी(ईन्यूज एमपी ) आज गोपदवनास एसडीएम शैलेन्द्र सिंह शिक्षकों के साथ आत्मीय हमदर्दी दिखा कर सबको चकाचोंध कर दिया , दो सूत्रीय राज्य अध्यापक संघ की मांगो का ज्ञापन लेने धूप में पैदल चलकर बंगले से कलेक्ट्रेट पंहुचे थे । उनकी यह आत्मीयता इस सुर में समा बांधती है कि धूप में ना निकला करो रूप की रानी तेरा गोरा रंग कंही काला न पड़ जाये .....? राज्य सहायक अध्यापक संघ के प्रदेश स्तरीय 2 सूत्रीय गुरुजी को नियुक्ति दिनांक से बरिष्ठता व मृतक गुरुजी के परिबार को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान किये जाने संबंधी ज्ञापन आज सीधी मे दिया जाना था जिसकी बिधिबत एसडीएम गोपद बनास से अनुमति प्राप्त हुई थी।ज्ञापन में शामिल 200 अध्यापक धूप में पूजा पार्क सीधी से कलेक्टरेट सीधी पहुचे जहा एसडीएम द्वारा किसी तहसीलदार को आदेशित किया गया था लेकिन उनके गैर जिम्मेदार रबैया के कारण आधे घंटे तक इंतजार के बाद स्वयं एसडीएम शैलेन्द्र सिंह द्वारा छुट्टी के बाद भी घर से पैदल धूप में पहुच कर ज्ञापन प्राप्त किया।मांगो के संबंध मे प्रदेश स्तर पर पहुचाने की बात कही गई। ज्ञापन मे प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कुमार दुबे,जिला अध्यक्ष शुभलायक सिंह,सतीश सिंह,राजकुमार सिंह,अमरनाथ सिंह,सनत सिंह, सुमित्रा सिंह सहित 200 गुरुजी अधयापक शामिल रहे।