सीधी ( ईन्यूज एमपी ) जिले में दर्जन भर मलाई मार रहे आला अधिकारियों की जंहा जिला प्रशासन के समक्ष अपनी एक धाक है मधुमक्खी की तरह मड़राते नजर आते हैं तो वंही दूसरी ओर छूंछी तोखा को पूंछी की श्रेणी वाले अधिकारी कोशों दूर है ....? इसके पीछे कारण क्या है दोनो पक्षों के अधिकारियों से पूंछना ही वेहतर होगा । सीधी जिले में पदस्थ माइनिंग , राजस्व, ट्रायवल , फूड , आबकारी , स्वास्थ्य , जिला पंचायत , आरईएस , पीडब्ल्यूडी , पीएचई , नपा , डीपीसी , शिक्षा , महिला , रजिस्ट्रार भूमि व कृषि जैसे अन्य अधिकारियों के लिये अच्छे दिन हैं शेष विभागों के अधिकारी टाइम पास कर रहे हैं .....? इन तथ्यों की हकीकत माइनिंग आफीसर रहमान सहि्त कुछ अन्य मुंह लगे अधिकारियों से बेहतर पुष्टि की जा सकती है हलाकि कुछ मामले ऐसे हैं जिन्हे हम जानते हुये भी अनजान बने है ...?