सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर दिलीप कुमार आज जनपद पंचायत सीधी की ग्राम पंचायत बघवारी में आयोजित भावांतर भुगतान योजना के तहत किसानों का पंजीयन कराने हेतु आयोजित विशेष ग्राम सभा में सामिल हुए। उन्होने किसानों को समझाया कि भावांतर भुगतान योजना के लिए किसानों का निःशुल्क पंजीयन किया जा रहा है। किसानों को पंजीयन के लिए अपने साथ आधार कार्ड की फोटों काॅपी एवं बैक पासबुक की फोटो काॅपी जमा करना होगा। इस मौके पर ग्राम सभा में उपस्थित किसानों को टी.वी प्रसारण के माध्यम से मुख्यमंत्री के संदेश को सुनाया गया। कलेक्टर ने बताया कि अब तक भावांतर भुगतान योजना के अन्तर्गत 1816 किसानों ने अपना पंजीयन कराया है। इस मौके पर सरपंच संजय सिंह,जिला खाद्य अधिकारी आशुतोष तिवारी, जनपद के सी.ई. ओ. हलधर मिश्रा सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे। कलेक्टर श्री कुमार ने किसानों को भावांतर भुगतान योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत मक्का, अरहर, उडद, मूंग, सोयाबीन, तिल,रामतिल, एवं मूगफली फसलों के लिए पंजीयन कराया जायेगा। योजना के तहत पंजीकृत किसानों को निश्चित अवधि में अधिसूचित मंण्डियों में विक्रय किये गये इन कृषि उत्पादों पर उक्त फसलों की जिले की उत्पादकता की सीमा तक न्यूनतम समर्थन मूल्य तथा किसान की विक्रय दर औसत माॅडल विक्रय दर के अंतर की राशि राज्य सरकार किसानों के बैंक खाते में जमा करायेंगी। कलेक्टर श्री कुमार ने प्राथमिक शाला में बन रहे मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण किया और गुणवत्ता के प्रति संतोष व्यक्त किया। इस मौके पर स्थानीय सरपंच व भाजपा नेता संजय सिंह ने ईन्यूज़ को बताया की दीपावली के अवसर में प्रदेश सरकार की अभिनव योजना भावान्तर भुगतान योजना किसानों के लिये वरदान साबित होगी|