enewsmp.com
Home सीधी दर्पण मड़वास रेल्वे ट्रैक पर बैठेंगें अभ्युदय ... मामले को लेकर रेल प्रशासन परेशान

मड़वास रेल्वे ट्रैक पर बैठेंगें अभ्युदय ... मामले को लेकर रेल प्रशासन परेशान

सीधी ( ईन्यूज एमपी ) जिला पंचायत अध्यक्ष अभ्युदय सिंह द्वारा मड़वास में सम्पन्न रेल महापंचायत के दौरान रेल प्रशासन को दी गई चेतावानी से जंहा समूचे जिले में हर्ष का माहौल है वंहीं रेल प्रशासन दहसत में है।
इस महापंचायत में चर्चा के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष अभ्युदय सिंह ने मंडल प्रबंधक पश्चिम मध्य रेल्वे जबलपुर मंडल के नाम 6 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन शौंपा। इस ज्ञापन में उन्होंने कटनी चोपन रेल मार्ग के बीच में स्थित सीधी जिला में पांच रेलवे स्टेशन क्रमशः दुबरीकलां, कंचनपुर, उमारिया, जोबा, मड़वास ग्राम व शंकरपुर भदौरा है। जिसमें मड़वास ही एक बड़ा तथा जिला मुख्यालय के नजदीक स्थित स्टेशन को सर्वसुविधायुक्त बनाये जाने की मांग की है ।

क्या है राज की मांगें .......

1:- सिंगरौली से दिल्ली, भोपाल चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज तथा वर्तमान में चलने वाली साप्ताहिक ट्रेनों का स्टापेज मड़वास में किया जाए।

2:- जिले भर के हजारों व्यापारियों के कारोबार के मद्देनजर रेलवे स्टेशन में पार्सल एवं बुकिंग की शुरूआत किया जाए तथा पूर्व निर्मित गोदाम का मरम्मत कर यह सुविधा शुरू की जाय।

3:- मड़वास रेलवे स्टेशन में कैंटीन, फ़ुट ओवरब्रिज, वाटर कूलर की सुबिधा उपलब्ध कराई जाय।

4:- रेलवे स्टेशन में सुबिधा जनक रेल्वे प्लेटफार्म रेल्वे लाइन के दोनों तरफ बनाया जाय।

5:- मड़वास के आस पास जो अंडरब्रिज है उनमें वर्षा के समय पानी का भराव होने से आवागमन रोड बंद हो जाता है अतः पानी निकासी की उचित व्यवस्था की जाय तथा उसकी ऊंचाई बढ़ाई जाये जिससे बड़े बाहन निकल सके।

6:- जबलपुर, सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस का स्टॉपेज शंकरपुर भदौरा एवं जोबा में किया जाय।

देखना होगा की इन तमाम मांगों पर रेल प्रशासन समय पर खरा उतरता है या नही ...?
समय रहते अगर रेल प्रशासन मांगों की पूर्ति नही करता तो अभ्युदय सिंह राज भैया की अगुआई में एक बार फिर दस दिसम्बर को उग्र आंदोलन हो सकता है । पशोपेश में रेल प्रशासन फ्री हाल अभी कुछ डिसीजन लेने में असमर्थ है ।

Share:

Leave a Comment