उज्जैन( ईन्यूज एमपी )- महाष्टमी परаउज्जैनаमें आजаनगरаपूजनаकिया गया। परंपरा अनुसार माता मंदिर में की गई महाआरती में कलेक्टर ने राजा विक्रमादित्य की भूमिका अदा की । उज्जैनаके चोबीस खम्बा माता मंदिर में आज सुबह से ही भक्तो का ताँता लगा हुवा हें। аयहाँ माता कीаपूजाаराजा विक्रमादित्य करते थे इसी परंपरा का निर्वाह जिलाधीश द्वारा किया जा रहा हें। аयहाँ कलेक्टर संकेत भोंडवे ने माता को मदिरा का भोग लगाया तथा महा आरती की।аनगरपूजाаका प्रमुख कारण शहर मेंаकिसीааप्रकार की कोईаप्राकृतिक आपदा ना हो साथ ही सुख समृद्धि व खुशाली बनी रहे।