सागर(ईन्यूज़ एमपी)-जिले के शाहगढ़ थाना क्षेत्र की हीरापुर चौकी अंतर्गत एकа ट्रक और जीपаकीаभीषण टक्कर में जीप में सवार सातа की मौत हो गई और एक दर्जन सवारियां घायल हो गई। घायलो को इलाज के लिएаशाहगढ़ और सागर में बीएमसी में भर्ती कराया गया है। सागर झोन के आई जी सतीश सक्सेना ने बताया कि ट्रक सागर से छत्तरपुर जा रहा था।हीरापुर के पास बोलेरो और जीप की तकरार हुई ।इसमे कुल सात लोगों की मौत हो चुकी है। 17 सवारियां जीप में थी।घायलो का इलाज कराया जा रहा है। दमोह जिले के बटियागढ़ थाना क्षेत्र के बरखेड़ा से आज जीप से श्रद्धालु टीकमगढ़ में बगाजमाता मंदिर के दर्शनों के लिए जा रहैаथे। ट्रक की टक्कर में जीप पलट गई। मौके पर पुलिस पहुची।पुलिस के मुताबिक मृतको में पांच महिलाएं और दोа पुरूष है। मौके पर कलेक्टर आलोक सिंह और एसपी सत्येन्द्र शुक्ला पहुचे है ।