enewsmp.com
Home सीधी दर्पण खनिज बिभाग के चंद रुपयों के लालच में, माफियाओं की चांदी, बहरी पुलिस ने पकड़ा गिट्टी से भरा हाइवा

खनिज बिभाग के चंद रुपयों के लालच में, माफियाओं की चांदी, बहरी पुलिस ने पकड़ा गिट्टी से भरा हाइवा

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- जिले की बहरी थाना पुलिस ने थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में फुलवारी गावं मे नीले रंग के मिनी हाइवा क्रमांक UP 64 AT 1298 को अवैध गिट्टी का परिवहन करते हुए जप्त किया है|

जिले में चल रहे अवैध खनिज उत्त्खनन तथा परिवहन की धरपकड़ करना खनिज विभाग का काम है किन्तु जिले का खनिज महकमा गहरी नींद में सोया हुआ है| खनिज माफियाओं से चंद पैसों की खातिर खनिज बिभाग इस तरह के कार्यवाहियों से मुंह छुपता है| खनिज बिभाग के लालच के कारण खनिज माफिया जिले में सक्रीय हैं तथा इन्हें किसी का डर नहीं है, तभी तो जो काम खनिज बिभाग को करना चाहिये वो बहरी पुलिस कर रही है| बहरी थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र मिश्रा की सक्रियता के कारण ही क्षेत्र में इस तरह की कार्यवाहियां देखने को मिल रही हैं|

इससे पहले रामपुर नैकिन में भी अवैध खनिज उत्खनन की घटना सामने आयी थी,जिसमें खनिज माफिया बिना किसी डर के दिनदहाड़े शासन के करोड़ों रुपयों के खनिज को उत्खनित कर रहे थे| इसके अलावा जिले भर में खनिज विभाग के उदासीनता तथा चंद रुपयों के लालच के कारण जिले में खनिज माफिया बिना किसी डर के सक्रिय हैं, तथा शासन के करोड़ों रुपयों का खनिज उत्खनन जोरों पर है| अब देखना होगा की बहरी पुलिस के इस कार्यवाही के बाद खनिज बिभाग गहरी नींद से जागता है या नहीं|

Share:

Leave a Comment