सिंगरौली( ई न्यूज़ एमपी )जिले के कलेक्टर के निर्देश पर एडीएम व एसडीएम की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुये जिले में अवैध रूप से हो रहे कोयला परिवहन पर प्रसानिक अधिकारियों ने बड़ी कार्यवाही करते हुये अबैध रूप से परिवहन कर रहे 9 ट्रक कोयल जप्त किया है,सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में अभी कार्यवाही जारी है।बताया गया है नियमो के बिपरीत पाये जने पर नौ ट्रक अबैध कोयला जप्त कर लिया गया है,