भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बलराम जयंती पर कल 13 अगस्त, को किसानों से Уदिल सेФ कार्यक्रम में किसानों से बात करेंगे। यह कार्यक्रम आकाशवाणी के सभी केन्द्रों और दूरदर्शन मध्यप्रदेश से शाम 6 से 6.30 बजे के बीच प्रसारित होगा।