भोपाल ( ईन्यूज एमपी ) मध्यप्रदेश के राजगढ जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर बीती देर रात करीब हुए एक दर्दनाक हादसे में एक महिला समेत तीन की मौत हो गयी वहीँ एक बच्चे के शव की तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार खिलचीपुर तरफ से आ रहा एक स्क्रोइप वाहन पंचर बनवा रहे दंपत्ति को टक्कर मार होटल संस्कर्ति के सामने के सेकंड पूल से 40 फ़ीट नीचे जा गिरा। घटना में होकंम बाई निवासी कोलूखेड़ी की मौत हो गयी होकंम बाई को टक्कर मार स्कोर्पियो सेकंड पुल्ल से 40 फ़ीट नीचे गिर गयी।और पलट केर पानी में डूब गयी जिसके बाद पुलिस और युवाओं ने बेहद अँधेरे में रेस्क्यु चलाया लेकिन किसी को नहीं बचाया जा सका। स्कार्पियो में सवार दो की भी मौत हो गयी जिनके शव रात 10 बजे तक निकले जा सके। अन्य दो मृतकों के नाम अभी तक मालूम नहीं हो पाए हैं और बच्चे के शव की तलाश जारी है। स्कार्पियो किसी माधव इंटेरप्रिज़ेस, अंकुर काम्प्लेक्स, शिवाजी नगर के होने की पुष्टि उसके नम्बरों से हुई है।