enewsmp.com
Home सीधी दर्पण एक बार फिर ईन्यूज़ एमपी की खबर का असर, कलेक्टर ने एसडीएम को बनाया डीईओ

एक बार फिर ईन्यूज़ एमपी की खबर का असर, कलेक्टर ने एसडीएम को बनाया डीईओ

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- एक बार फिर ईन्यूज़ एमपी की खबर आ असर हुआ है| ईन्यूज़ एमपी की खबर के बाद कलेक्टर दिलीप कुमार ने तत्काल आदेश जारी कर शैलेन्द्र सिंह उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास को जिला शिक्षा अधिकारी सीधी का प्रभार सौप दिया है।

इससे पहले माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा एस.एस.ठाकुर जिला शिक्षा अधिकारी जिला सीधी का स्थगन दिनांक 27 जुलाई 2017 को वैकेट किया गया था,और अध्यापक सुजीत मिश्रा को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी बना दिया गया था| जिसके बाद जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, प्राचार्य मंच लामवंद हो चुके थे और सुजीत मिश्रा को डीईओ बनाये जाने का विरोध कर रहे थे|

जिले भर के प्राचार्यों के विरोध के मुद्दे को ईन्यूज़ एमपी ने काफी प्रमुखता से उठाया था| जिसके बाद कलेक्टर दिलीप कुमार ने अपनी सक्रियता दिखाते हुये सुजीत मिश्रा प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी को तत्काल प्रभाव से हटाते हुये जिला शिक्षा अधिकारी सीधी का प्रभार आगामी आदेश तक एस.डी.एम गोपद बनास शैलेन्द्र सिंह को सौप दिया गया है।

कलेक्टर दिलीप कुमार की इस कार्यवाही से जिले भर के वरिष्ठ अध्यापकों और प्राचार्यों में हर्ष का माहौल है| तथा उन्होंने इस कार्यवाही के लिए कलेक्टर का धन्यवाद किया है|

Share:

Leave a Comment