enewsmp.com
Home सीधी दर्पण खेल प्रतियोगिता में 200 खिलाडि़यों ने भाग लिया।

खेल प्रतियोगिता में 200 खिलाडि़यों ने भाग लिया।

संचालक, खेल और युवा कल्याण मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा युवा अभियान के अंतर्गत वर्ष 2015-16 में ССमुख्यमंत्री कपТТ के अन्तर्गत विकासखण्ड, जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो एवं व्हालीबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन किये जाने के निर्देश दिये गये थे।

निर्देशानुसार मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिताएं कलेक्टर सीधी एवं पुलिस अधीक्षक सीधी के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशन में विकास खण्ड कुसमी की प्रतियोगिता दिनांक 21 सितम्बर 2015 को एकलव्य विद्यालय टमसार में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में 200 खिलाडि़यों ने भाग लिया। कबड्डी बालक वर्ग में एकलव्य विद्यालय विजेता एवं रामपुर उपविजेता, बालिका वर्ग में एकलव्य विद्यालय विजेता एवं शा0उ0मा0वि0 टमसार उपविजेता, वालीवाल बालक वर्ग में ग्राम पोंडी विजेता, एकलव्य विद्यालय उपविजेता, खो-खो बालक में एकलव्य विद्यालय विजेता एवं गुडवाधार उपविजेता, बालिका वर्ग में एकलव्य विद्यालय विजेता एवं शा0उ0मा0वि0 टमसार उपविजेता रहे। बालिका वर्ग एथलेटिक्स में डिम्पी सिंह 100 मी.दौड में प्रथम, चंदासिंह 200 मी0 दौड़ में प्रथम, ब्रोन्यासिंह 400 मी0 दौड़ में प्रथम एवं सुषमा सिंह गोलाफेंक में प्रथम, इसी तरह बालक वर्ग में अरूण सिंह 100 मी0 दौड़ में प्रथम, दिनेश सिंह 200 मी0 दौड़ में प्रथम एवं अजय सिंह जैबलीन में प्रथम स्थान पर रहे।
प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य एकलव्य विद्यालय टमसार, प्राचार्य शा0उ0मा0वि0 टमसार की उपस्थिति में किया गया। आयोजन के दौरान सरपंच, गणमान्य नागरिक, खिलाड़ी एवं दर्शक काफी संख्या में उपस्थित रहकर खेलों का आनन्द लिया। सभी विजेता, उपविजेता एवं प्रतिभागी खिलाडि़यों को प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया।

विकासखण्ड मझौली की प्रतियोगिता दिनांक 22 सितम्बर 2015 को शा0 उ0मा0 वि0 मडवास में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में 300 खिलाडि़यों ने भाग लिया। कबड्डी बालक वर्ग में विजेता मडवास, एवं उपविजेता नदहा, बालिका वर्ग में विजेता चमराडोल एवं उपविजेता टिकरी, खो-खो बालक वर्ग में मझिगवां, उपविजेता टिकरी बालिका वर्ग में विजेता चमराडोल उपविजेता खजुरिहा, वालीवाल बालक वर्ग में विजेता टिकरी, उपविजेता खजुरिहा एवं बालिका वर्ग में विजेता टिकरी उपविजेता मडवास रहे।

प्रतियोगिता का समापन कुंवर अभ्युदयसिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत सीधी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। वीरेन्द्र प्रतापसिंह जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी सीधी द्वारा मुख्य अतिथि का माल्यार्पण से स्वागत किया गया। तत्पश्चात् कबड्डी प्रतियोगिता का फायनल मैच खेला गया।

मुख्य अतिथि के करकमलों से सभी खिलाडि़यों को प्रमाणपत्र प्रदाय किया गया। कुवर अभ्युदयसिंह ने कहा कि इस प्रकार से खेलों के आयोजन से ग्रामीण खिलाडि़यों में खेलो के प्रति उत्साह जागृत होता है एवं आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त होगे। इस स्थान पर मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जो सराहनीय है। सभी खिलाडि़यों को आशीर्वाद देते हुये उज्जवल भविष्य की कामना की।

वीरेन्द्र प्रतापसिंह, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी सीधी द्वारा प्र्रतिव&#

Share:

Leave a Comment

рд╕рдорд╛рди рд╕рдорд╛рдЪрд╛рд░