enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश किसान ने अधिकारियों को रिश्वत देने के लिये मुख्यमंत्री शिवराज से मांगी 5 लाख रु. की मदद....

किसान ने अधिकारियों को रिश्वत देने के लिये मुख्यमंत्री शिवराज से मांगी 5 लाख रु. की मदद....

इंदौर(ईन्यूज़ एमपी)- भष्टाचार से परेशान एकаकिसानаकेदार चौधरी ने मध्य प्रदेश केаइंदौरаमें मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को आवेदन देकर 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की मांग की है। किसान ने आर्थिक सहायता का विषय लिखा कि उसे ये रुपये अधिकारी को रिश्वत के लिए देने के लिये चाहिये जो उसकी जमीन को सीलिंग से मुक्त नहीं कर रहा है।

राऊ निवासी केदार चौधरी पेशे से किसान हैं। राऊ में उनकी जमीन को सीलिंग से हटाने का मामला लम्बे समय से सरकारी फाइलों में अटका हुआ है। ये किसान कई बार अधिकारियों से सम्पर्क कर चुका है लेकिन मामला अटका हुआ ही है।
किसान ने आरोप लगाते हुये कहा कि मामले के निपटारे के लिए संबंधित अधिकारी 5 लाख रुपये रिश्वत मांग रहे हैं लेकिन उसके पास इतने रुपये नहीं है। लिहाजा वो मुख्यमंत्री से आर्थिक मदद की गुहार लगा रहा है।
किसान सरकारी व्यबस्था से हार चुका है,उसने कई बार दफ्तरों के चक्कर लगाये लेकिन घूसखोर अफसरों ने उसकी एक न सुनी।
सभी जगह से निराशा हाथ लगने के बाद उसने मुख्यमंत्री को रुपये के लिए आवेदन दिया।

Share:

Leave a Comment

рд╕рдорд╛рди рд╕рдорд╛рдЪрд╛рд░