enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश निरीक्षण के दौरान बंद मिली शालाओ के शिक्षको पर होगी कठोर कार्यवाही

निरीक्षण के दौरान बंद मिली शालाओ के शिक्षको पर होगी कठोर कार्यवाही

аबड़बानी (ईन्यूज़ एमपी)निरीक्षण के दौरान विकासखण्ड पाटी की तीन शालाएं बंद पाये जाने पर शाला के समस्त स्टाफ पर कठोर कार्यवाही प्रस्तावित की गई है।а
аа जिला शिक्षा केन्द्र के पदस्थ सहायक परियोजना समन्वयक आरके जोशी एवं सहायक परियोजना समन्वयक अमित कुमार जैन, सहायक परियोजना समन्वयक अशरफ खांन एवं महेन्द्र लोनारे ने निरीक्षण के दौरान विकासखण्ड पाटी के शासकीय प्राथमिक विद्यालय बाजार फल्या रोसर, शासकीय प्राथमिक विद्यालय रोसर एवं शासकीय माध्यमिक विद्यालय रोसर शाला संचालन समय पर बंद मिलने पर इस शाला में पदस्थ समस्त स्टाफ के विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही प्रस्तावित की है।

Share:

Leave a Comment

рд╕рдорд╛рди рд╕рдорд╛рдЪрд╛рд░