सीधी (ईन्यूज़ एमपी) जिले के कलेक्टर दिलीप कुमार से मिली जानकारी जे मुताबिक राजस्व विभाग से सम्बन्धित समस्याओं की पहचान व निवारण प्रत्येक ग्राम पंचायतों में राजस्व अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति में समस्या निवारण कैम्प ग्रामीणों की समस्याओं को स्थानीय स्तर पर पहचान कर निराकरण किये जाने के निर्देश दिये गये है।, आयोजि शिविर तहसील गोपद बनास के ग्राम पंचायत, नौढिया, विशुनी टोला, विजयपुर, खाम्ह में 17 जुलाई को, गाडा बबन सिंह, लोलर सिंह, बरबानी, नौगवाधीर सिंह में 19 जुलाई को जोगीपुर दक्षिण, पिपरोहर,बंजारी, बरहाई, 20 जुलाई को बटौली,भमरहा,छवारी,पडरा 21 जुलाई को, पडैनिय, महराजपुर, मौहरिया कला, बरम्बाबा में 22 जुलाई को, सतनरा पवाई, शिवपुरा, डेम्हा,नेबूहा पश्चिम 24 जुलाई को, मडवा, बहेरा पश्चिम, पटेहरा कला, कारीमाटी, 26 जुलाई को, बेदुआ, जमुनिहा कला, जमोडी कला, चौफाल पवाई में 27 जुलाई को, उपनी,बमुरी, पटेहरा खुर्द, एैठी में 28 जुलाई को खैरहई,कुकुडीझर, रामपुर, सरेठी में 29 जुलाई को, रामगढ, कोचिटा, बैरिहा पूर्व,करवाही, 31 जुलाई को, कोठार, भाठा, बघवार, कठौली 2 अगस्त को, हडबडो, छुहिया,गाधीग्राम, सलैहा, 3 अगस्त को, सिरसी, सारों कला, उडैसा, भगोहर, 4 अगस्त को, तगवा, पडरी, कोचिला, पडखुरी, 5 अगस्त को, माटा, तेन्दुआ,खिरखोरी, चौफाल कोठार 9 अगस्त को, डोल कोठा, सुकवारी मझारी, पनवार चौहानन 10 अगस्त को, करगिल, भेलकी, कुबरी,बम्हनी, 11 अगस्त को, बारी, अमरवाह, पनवार बघेलान, पडखुरी 39 16 अगस्त को बढौरा, रामगढ, ओवरहा, कुर्बाह 17 अगस्त को, सोनवर्षा, झगरहा, धनखोरी, वरिगवां नं.2 में 18 अगस्त को और चूल्ही, सेमरिया, देवगढ, कठास में 21 अगस्त को शिविर लगेंगे। आयोजि शिविर तहसील सिहावल के अर्न्तगत , ग्राम पंचायत हटवाखास, अमिलिया, मुर्दाडीह में 17 जुलाई को, हटवाबरहा टोला 18 जुलाई को, चितांग 24 जुलाई को, खोरवाटोला, 30, गहिरा, 19, घोघरा, 25, कारीमाटी 31, तेन्दुआ नं.2 20, पहाडी 26, जुलाई को, खडबडा 1 अगस्त, बिठौली 27 जुलाई, पिपरहा, 4 अगस्त, सोनवर्षा 27 जुलाई, सहजी, 7 अगस्त,तितली 21 जुलाई, कडियार, 28 जुलाई, डिहुली खास 2 अगस्त, डिहुली टीकर, 5 अगस्त, डमक, 22 जुलाई, बघौडी, 3 अगस्त,बडागाव, 29 जुलाई, कोदौरा, 6 अगस्त कोरौली खुर्द 26 जुलाई, कोरौली 21 जुलाई, चमरौहा, 24 जुलाई, राजगढ, 18 जुलाई, पमरिया, 27 जुलाई, हिनौती, 21, मौहार, 19, सेमरी, 28 जुलाई, सजवानीकला 3 अगस्त, सुपेला 20 जुलाई, घोपारी, 29 जुलाई, लिलवार, 31 जुलाई, सवैचा, 23 जुलाई, बमुरी, 30 जुलाई, बल्हैया 2 अगस्त, चितवरिया 4 अगस्त, बांकी, 25 जुलाई, दुधमनिया, 22 जुलाई, सिहावल 24 जुलाई, गेरूआ, 31 जुलाई, मढौली, 5 अगस्त और बघोर 1 अगस्त को शिविर लगेंगे। आयोजि शिविर तहसील बहरी अर्न्तगत, पटेहरा सोनतीर 17 जुलाई, खैरा 19, शरदा 20, पथरौही 22, रामडीह, 26, शिवपुर, 28, अमरपुर 30 जुलाई, दुअराकला 3 अगस्त, खोरी 5, गजरही उन्नमुख, 7 अगसत, भितरी 9 अगस्त, पटेहरा कोठार 21 जुलाई, मझरेटी कोठार 23, कुसियारी, कुबरी, 29, बेलहा 31 जुलाई को सैरपुर 2 अगस्त, कुचवाही 4, जनकपुर, 6, पोखडौर, 8, तेन्दुहा, 10, खोचीपुर 12, समरदह, 14, अगस्त को चोराही, 17 जुलाई ,गोडाही, 20, पोखरा 19, पोडी, 21,भरूही, 22, ददरीकला 26, तरका 28, डोल, 30, पडरिया 23, पतुलखी, 27, बहरी 29, पैगमा आबाद, 31 जुलाई को, खुटेली 3 अगस्त, लौआर पैपखार, 5 अगस्त, चन्दवाही, 7, मौहार, 2, मौहरिया, 4, हटवा 6, नौढिया 9, देवगवां 11, देवरी, 13, दुअरा 16, भनमारी, 18, सिहउलिया 20, लौआ 10, जमुआर, 12, कुनझुन, 14, नकझर कला 17, नकझर खुर्द 19, कुसेडा 21, और बरबन्धा, 23 अगस्त को जनसस्या निवारण होगा। आयोजि शिविर तहसील मझौली के समस्त ग्राम पंचायतों में समस्या निवारण शिविर का आयोजन निर्धारित तिथि अनुसार लगेंगे। जिसमें ग्राम पंचायत नौढिया, बोदारी टोला, पांड में 17 जुलाई को, और परिशिली, पोडी, मरमाई में 19, चमराडोल, अमेढिया 20, धनौली, खमचौरा, जमुआ नं. 2, 21, सिरौला, देवरी, नेबूहा में 22, ठोगा,ताला, खंतरा, 23, छूही, मेडरा, गजरी, 24, तिलवारी, सेधवा, दियाडोल,26 डांगा, खडौरा, जमुआ नं.1 में 27 जुलाई को, बनिया टोला, ददर, मुडहेरिया 28 जुलाई, देवई, पथरौला, सहिजनहा, 29, शिलवार, बकवा, पन्निहा 30, नारो, शिकारा, टिकरी, 21 जुलाई को, गिजवार, दरिया,भुमका, 1 अगस्त, कंजवार, मझिगवां, महखोर, 2 अगस्त को, धुआडोल,जोडौरी,मडवास, 3 अगस्त को, चदोही डोल, चौहानन टोला, 4 अगस्त और जोबा, अमहिया, नदहा, में 5 अगस्त को आयोजित होगा। इसी प्रकार तहसील कुसमी के ग्राम पंचायत कुसमी, कोठार,रूदा,लुरघुटी नं.1, 17 जुलाई को, भगवार,दुआरी, मझिगवां, कुन्दौर, 18 जुलाई को, जूरी, रौहाल, सोनगढ,हर्दी, 19 जुलाई को, गैवटा,पोडी, 20, केसलार,आमगांव, 21,भुईमाड,कमछ,डेवा, 22 जुलाई, अमरोला, रामपुर, टंसार, हैकी 24 जुलाई को, गुडुआधार, करैल,ठाढीपाथर, कोटा, 25 जुलाई को, भूपधड,बस्तुआ, 26 जुलाई, पिपराही,खोखरा, 27 जुलाई, उमरिया, 28, जुलाई, गोतरा, चिन्गवाह, 29 जुलाई, दुअरी कला, जुलाई को, भदौरा,कतरवार, 1 अगस्त को, समस्या निवारण शिविर का आयोजन होगा। समस्त पंचायत के अर्न्तगत समस्याओं से सम्बन्धित ग्रामीणजन शिविर में उपस्थित होकर हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ लें।