👇 ईन्यूज एमपी ✍ भोपाल ( enewsmp.com ) मध्यप्रदेश के 23000 रोजगार संहायक और सरपंच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सम्मान करेंगे । रोजगार संहायक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रोशन सिंह परमार और विधि विधाई मंत्री रामपाल सिंह के साथ हुई भेंटवार्ता के दौरान CM हाउस में सम्मान समारोह आयोजित कराये को लेकर मामला तंय किया गया है । ईन्यूज एमपी को प्रदेश अध्यक्ष श्री परमार ने बताया कि सरकार हम सबके साथ है हमारे सरपंच साहवान GRS की भविष्य सरकार के समक्ष रखेगें।समझा जाता है कि सम्मान समारोह के दौरान निश्चित ही सरकार के मुखिया संहायक सचिवों को नियमितीकरण करने का एलान करेंगें ।