enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री अमरकंटक में नर्मदा तट पर वृक्षारोपण कर वृक्षारोपण अभियान की करेंगे शुरुआत а

मुख्यमंत्री अमरकंटक में नर्मदा तट पर वृक्षारोपण कर वृक्षारोपण अभियान की करेंगे शुरुआत а

अनुपपुर:-(ई न्यूज़ एमपी)а प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 2 जुलाई को अमरकंटक में नर्मदा तट पर वृक्षारोपण कर वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत करेंगे। चौहान एक जुलाई 2017 को अपरान्ह 3.45 बजे भोपाल से वायुयान से चलकर अपरान्ह 4.35 बजे जबलपुर आयेंगे। आप उसी दिन 4.45 बजे हेलीकाप्टर द्वारा जबलपुर से प्रस्थान कर अनूपपुर जिले के पोडकी हैलीपैड आयेंगे, जहां से अमरकंटक के लिए प्रस्थान करेंगे रात्रि में स्थानीय कार्यक्रमो में भाग लेगें। आप 2 जुलाई को अमरकंटक में मां नर्मदा आरती एवं पूजन कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेगें। मुख्यमंत्री पूर्वान्ह 11.05 बजे हैलीपैड पोड़की से प्रस्थान कर मध्यान्ह 11.50 बजे जबलपुर स्थित भेड़ाघाट आयेंगे तथा लमेहटा घाट में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। अपरान्ह 1.45 बजे हैलीकाप्टर से सीहोर जिले के बुधनी चिपनेर में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री श्री सिंह अपरान्ह 3:10 बजे हैलीपैड चिपनेर से प्रस्थान कर अपरान्ह 3.45 बजे खण्डवा जिले के ओकारेश्वर हैलीपैड आयेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री सिंह अपरान्ह 5.15 बजे खण्डवा जिले के ओंकारेश्वर हैलीपैड से प्रस्थान कर अमरकंटक आयेंगे तथा 5.45 बजे इन्दौर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे।

Share:

Leave a Comment

рд╕рдорд╛рди рд╕рдорд╛рдЪрд╛рд░