enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश अंततः कमिश्नर हुये निलम्वित.. लोकायुक्त ने वरामद की अनुपात हीन सम्पति

अंततः कमिश्नर हुये निलम्वित.. लोकायुक्त ने वरामद की अनुपात हीन सम्पति

रीवा ( ईन्यूज एमपी ) नगर निगम सतना कमिश्नर सुरेन्द्र कथूरिया को अंततः निलम्वित कर दिया गया है। लोकायुक्त रीवा द्वारा रिश्वत लेते रंगे हांथ पकड़े गये कथूरिया के निश्चित ठिकानों पर छापामार कार्यवाही के दौरान अनुपातहीन सम्पति हांसिल हुई है ।

निगमायुक्त श्री कथूरिया शिकायत कर्ता से घर नही गिरानें के मामले में 12 लाख रुपये नकद व दस लाख रुपये का सोना लेते पकड़ा गया था । रेड की कार्यवाही के वाद लोकायुक्त रीवा के तीन दिन रिमांड पर चल रहे श्री कथूरिया के ठिकानों पर नकद , बैंक खाते , कार ,वाइक , सहित अचल सम्पति वरामद हुई है हलाकि इसका खुलासा करना अभी उचित नही है ।
बतादें कि श्री कथूरि सीधी जिले के गोपदवनास तहसील में बतौर SDM अनेक मामलो को लेकर विवादित रहे हैं खुली रिश्वत लेने जैसे मामले चर्चाओं तक सीमित रहे हैं ।

Share:

Leave a Comment