enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सांतवां वेतनमान का फार्मूला तंय ..मंगलवार को होगा एलान

सांतवां वेतनमान का फार्मूला तंय ..मंगलवार को होगा एलान

भोपाल (ईन्यूज एमपी )मध्यप्रदेशаके करीव पांच लाख से अधिक नियमित अधिकारियों-कर्मचारियों को सरकार एक जुलाई से सातवां वेतनमान देने के लिये फॉर्मूला तंय कर चुकी है। जिसका एलान अगले मंगलवार को होने वाली कैबिनेट की मीटिंग के पश्चात जनसम्पर्क भंत्री नरोत्तम मिश्र करेंगे।

सूत्रों की माने नया वेतनमान एक जनवरी 2016 से लागू किया जाएगा। 18 माह का एरियर तीन या पांच किस्तों में नकद देने का प्रस्ताव है। वहीं, पेंशनरों की पेंशन सातवें वेतनमान के हिसाब से बढ़ाने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

Share:

Leave a Comment

рд╕рдорд╛рди рд╕рдорд╛рдЪрд╛рд░