रीवा ( ईन्यूज एमपी ) सीधी से रीवा की ओर आ रही एक यात्री बस ने दस राहगीरों को कुचल दिया है जिसमें एक की मौत हो गई । रीवा संवाददाता प्यूस शुक्ल ने वताया है कि सीधी से रीवा आ रही प्रधान बस सर्विस बंदराव से आगे की ओर चलती बश ने करीब दस राहगीरों को कुचल दियाहै जिसमें एक की घटना स्थल में ही मौत हो गई जवकि नौ अन्य गम्भीर रुप से घायल हैं।