enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मेलन

पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मेलन

छतरपुर से सुनील पाण्डे की रिपोर्ट । त्रिस्त्रीय पंचायती राज के निर्वाचित पर्तिनिधियो का सम्मलेन राजनगर जनपद में आयोजित किया गया जिसमे राजनगर जनपद के पञ्च सरपंच जनपद सदस्य अध्यक्ष उपाध्यक्ष जिला पंचायत वार्डो के सदस्य अध्यक्ष उपाध्यक्ष सामिल हुए ।सम्मलेन का उद्देश्य पंचायती राज व्यवस्था 1993 94 में हुए 73 वे 74 वे संसोधन के अनुरूप पंचायतो को अधिकार संपन्न बनाया जाय ।निर्वाचित प्रतिनिधियों ने एक जुट होकर नारजगी व्यक्त करते हुए कहा की वर्तमान समय में सरपंच जनपद और जिला सदस्यों अध्यक्चो के अधिकारो में कटोती की गई हे ।उनसे चेक पवार से लेकर ।अविवादित नामांतरण वटवारे ।खनिज नीलामी ।पंचयात स्तर की नियुक्तिया।आवासो का वितरण ।ग्रामसभा मूल्यांकन।पंचयात निधियों की ग्रामसभा के हिसाब से कार्ययोजना और व्यय के सारे अधिकार छीन लिए गए हे ।जिससे जन प्रतिनिधियों को उपेक्छा का शिकार होना पद रहा हे ।जनता को किये गए वादे पूरे नही हो रहे हे।20 प्रतिसत पञ्च परमेस्वर राशि से बिजली बिल ।ग्राम पंचायतो का नलजल योजनाओ का स्ट्रीट लाइट का ग्राम के साफ सफाई ।सफाई कर्मी का मानदेय ।स्टेसनरी ।स्वतंत्रता दिवस पर मिस्ठान वितरण साशन द्वारा समय समय पर चलाये जा रहे अनेको कार्यक्रमो के खर्चे कैसे सम्भव हे।इसका प्रतिसत बढ़या जाय।जन प्रतिनिधियों को उनके कार्य छेत्र के अनुरूप मानदेय दिया जय इन सभी मुद्दों पर चर्चा हुई साथ जनप्रतिनिधियो को पर्याप्त मन सम्मान और सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रस्टाचार पर भी लगाम कसी जाय ।कार्यक्रम के संयोजक राजेश प्रजापति अध्यक्ष जिला पंचायत ने बताया की अभी जनपद स्तर पर सम्मलेन आयोजित कर आवाज को बुलंद किया जा रहा हे। आगामी 25 नवम्बर को जिला स्तर पर विशाल सम्मलेन होगा ।इसके बाद पूरे प्रदेश के जन प्रतिनिधि आगामी 2 ओक्टूबर को भोपाल पहुचकर दसहरा मैदान में घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन करेगे और मुख्या मंत्री के समक्छ अपनी मांगे रखेगे। आंदोलन का उदेश्य पंचायतो के अधिकार उनको वापिस दो।त्री स्त्रयी पंचायती राज व्यवस्थाको ताकत दो तभी ग्रामो का विकाश सम्भव हे ।

Share:

Leave a Comment