enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश 24 जून को मुख्यमंत्री शिवराज अपने दौरे में करेगें करोड़ों रूपये के कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास....

24 जून को मुख्यमंत्री शिवराज अपने दौरे में करेगें करोड़ों रूपये के कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास....

(ईन्यूज़ एमपी)-प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आगामी 24 जून को अशोकनगर जिले के भ्रमण के दौरान विभिन्न विकास कार्यों की सौगातें देगें। मुख्यमंत्री श्री चौहान तीनों विधानसभा क्षेत्रों अशोकनगर, मुंगावली एवं चंदेरी में 88 करोड़ 06 लाख 72 हजार रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण कर आम जनता को समर्पित करेगें। साथ ही 49 करोड़ 56 लाख 91 हजार रूपये के विकास कार्यों का शिलान्यास/ भूमिपूजन करेगें।
विधानसभा क्षेत्र अशोकनगर में कुल 44 करोड़ 80 लाख 98 हजार रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण करेगें। जिनमें संयुक्त कार्यालय भवन लागत 1943 लाख, जिला परिवहन कार्यालय भवन 300 लाख, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय भवन 80 लाख, बाबू जगजीवनराम बालक छात्रावास भवन लागत 194 लाख तथा प्री-मैट्रिक कन्या छात्रावास 194 लाख रूपये के कार्य शामिल है। इसी प्रकार 602.28 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाली 11 मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क, 287.87 लाख से निर्मित होने वाले सर्किट हाउस, 650.00 लाख से निर्मित होने वाले विधि महाविद्यालय का शिलान्यास करेगें।
विधानसभा क्षेत्र मुंगावली में कुल 32 करोड़ 71 लाख 94 हजार रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण करेगें। जिनमें 362.82 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाली नवीन कृषि उपज मंडी मुंगावली, 80 लाख रूपये की राशि से निर्मित ग्रामीण खेल मैदान कब्जा रेंज तथा 50 लाख रूपये की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन मुंगावली का लोकार्पण करेगें। साथ ही 2477.97 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाली 17 मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़कों का शिलान्यास करेगें।
विधानसभा क्षेत्र चंदेरी 1041.24 लाख रूपये की लागत से निर्मित 05 मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क का लोकार्पण, 12.56 लाख रूपये की लागत से पशु औषधालय से पशु चिकित्सालय में उन्न्यन कार्य का लोकार्पण करेगें। इसी प्रकार 968.96 लाख रूपये की लागत से निर्मित 13 मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़कों का शिलान्यास करेगें।

Share:

Leave a Comment