सीधी(enewsmp.com) जिले के आदिवासी बाहुल्य वनांचल क्षेत्र कुशमी के जंगलों से निकली बिजली लाइनों में खम्भे की जगह जंगली पेंड़ों को खम्भा बना लिया गया है । प्रदेश सरकार द्वारा चौवीस घण्टे विजली देने की घोसणा की गई है पर विभाग द्वारा लगाये जा रहे पार्टो मे कमियां वनी हुयी है, हांसिल जानकारी के अनुसार सीधी जिले के कुसमी तहसील के उप तहसील पोडी से लुरघुटी पहुंचने बाली मेन 11हजार वोल्ट जा रही मेन लाइन पर विजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा लकडी के खम्भे का ईस्तेमाल कर लिया गया है जो कि बडे हादसे को आमत्रण दे रहा है विभाग खम्भे लगाना उचित नही समझा या फिर इसके पीछे कोई राज है ...?