enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सरकार की आवाज को आमजन तक पहुचने का शशक्त माध्यम बनेगा ईन्यूज़ एमपी : नरोत्तम

सरकार की आवाज को आमजन तक पहुचने का शशक्त माध्यम बनेगा ईन्यूज़ एमपी : नरोत्तम

Enewsmp.com :- रीवा जिले के दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचे मध्यप्रदेश के जनसंपर्क, जल संसाधन व संसदीय कार्यमंत्री मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मध्यप्रदेश में तेजी से बढ़ते हुए वेब न्यूज़ पोर्टल enewsmp.com से रूबरू होते हुए कहा है कि वेब न्यूज़ पोर्टल enewsmp.com का बहुत-बहुत स्वागत है, यह न्यूज़ पोर्टल एक नए उसूलों पर है उन्होंने कहा मैं मानता हूं कि यह चैनल आम जन की आवाज को सरकार तक और सरकार की आवाज को आवाम तक पहुंचाने में पूरी सफलता हांसिल करेगा। उन्होंने वेब न्यूज़ पोर्टल enewsmp.com की उज्जवल भविष्य की कामना की है

रीवा के दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचे जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्रा ने सफेद शेर सहित सफारी के अन्य वन्य प्राणियों का दीदार किया। डॉक्टर मिश्रा पर्यावरण संरक्षण यात्रा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इसके बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में 50 लाख रूपये की लागत से अधिक के निर्माण कार्यों में प्रगति का जाएजा लिया व बाणसागर परियोजना के भू-अर्जन कार्यों की कलेक्टर और विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की इसके बाद उन्होंने रीवा शहर के स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।

Share:

Leave a Comment