सीधी (enewsmp.com) भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ल आज डॉक्टर राजेश मिश्र के घर चाय क्या पी ली ..राजनीति के गलियारों में चर्चा की धूम मची हुई है ...? आज जिला पंचायत में आयोजित एक समारोह के दौरान चलते चलते चर्चाओं में चाय फिक्स हो गई लेकिन चाय की चुस्की के वक्त क्या फिक्सिंग हुई यह तो वही वता सकते हैं ...? लेकिन बताना चांहूगा कि विधायक श्री शुक्ल और डॉक्टर श्री मिश्र के बीच सामाजिक रिस्ते हैं जिसका निर्वहन करना लाजिमी है रही बात सत्ता व संगठन की दूरियों की तो वह भाजपा के लिये आम बात है । वहरहाल चाय की चुस्की के पीछे कोई राज उभरकर अभी सामने नही आया है ।