शुभम जैन Enewsmp.com ग्यारसपुर - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा अबैध खनन को लेकर इतनी सख्ती के बाद भी प्रशासन की नाक के नीचे धड़ल्ले से चल रहा है अबैध खनन प्रेस क्लब इकाई ग्यारसपुर द्वारा आज निष्पक्ष जांच के लिए तहसीलदार महोदय को पुलिस अदिक्षक के नाम ज्ञापन सोपा गया कि प्रेस क्लब इकाई के सदस्य दैनिक जागरण प्रतिनिधि ग्यारसपुर अंकित जैन को ग्यारसपुर निवासी शीलचंद साहू ने अपनी पत्नी के द्वारा झूठे आरोप में फ़साने की साजिश कर रहा है अंकित जैन द्वारा शीलचंद साहू की अबैध रेत के स्टॉक को लेकर तहसीलदार से शिकायत की गयी जिसकी जानकारी मिलते ही शीलचंद साहू गाली गलोच पर उतारू हो गया तथा अपनी पत्नी द्वारा थाने ने झूठी रिपोर्ट दर्ज कर फ़साने की कोशिश की रहा है चुकी शीलचंद ।शीलचंद साहू लंबे समय से अबैध रेत के कारोबार में संलग्न हे। जिसकी सुचना अंकित द्वारा फोन पर तहसीलदार महोदय को करीब 9,40 बजे सुबह दिन मंगलबार को दी गयी जिससे इस बात की पुष्टि तहसीलदार संजय जैन ने की उन्होंने बताया कि अंकित जैन के द्वारा करीब 9,40 पर फोन पर अबैध रेत की जानकारी दी गयी थी यह खनन की जानकारी के बाद का यह मामला है ।जिससे बौखलाकर शीलचंद साहू ने ये कदम उठाया और झूटी कर दी ।यदि ऐसा ही रबैया रहा तो चौथा स्तंभ हरदम खतरे में ही रहेगा कोई भी खबर प्रकाशित होने से पहले ही माफियाओं को जानकारी मिलते ही या तो झूटी रिपोर्ट करा दी जाती है या फिर उसे रास्ते से ही हटा दिया जाता है इसमें प्रशासन की मिली भगत को भी नही नकारा जा सकता क्योंकि बगेर मिली भगत के खनन को अंजाम नही दिया जा सकता इसकी जानकारी के लिए जब थाना प्रभारी मुकेश तिवारी को फोन लगाकर जानकारी चाहि गयी तो उन्होंने बताया कि में तो अभी विदिशा में हु आप थाने में बात कर सकते हे इससे पूर्व भी जब किसी संदर्व में जानकारी के लिए बात की जाती है तो गेर जिम्मेदाराना तरीके से कोई जबाब न देते हुए फोन काट कर दिया जाता है क्या ये रबैया मिली भगत की और इसारा करता है? ज्ञापन में बरिष्ठ पत्रकार जगन्नाथ प्रजापति,प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवेन्द्र रघुवंशी,आदेश जैन,डॉ मनीष जैन, श्यामेन्द्र सोनी,शुभम मिश्रा,अनुज जैन,त्रिलोक सेन,महाराज सिंह सूर्यवंशी आदि मिडिया कर्मी उपस्थित रहे।