enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश कलियुगी मां ने अपनी ही बेटी को जिंदा जलाया

कलियुगी मां ने अपनी ही बेटी को जिंदा जलाया

शुभम जैन (enewsmp.com)विदिशा- विदिशा शहर के पास बसे मिर्जापुर गांव में एक मां ने अपनी 14 साल की बेटी को जिंदा जलाया जिंदा जलाने के बाद आरोपी मां फरार हो गई पुलिस सूत्रों के अनुसार मिर्जापुर निवासी कैलाश अहिरवार की पत्नी संगीता ने गुरुवार को अपने ही घर में 14 साल की बेटी हीरा के शरीर पर केरोसिन डालकर आग लगा दी वहीं दूसरी बेटी नीरजा के ऊपर भी केरोसिन डाला लेकिन उसे आग नहीं लगाई इसके बाद दोनों बच्चों को घर में बंद कर आरोपी माँ फरार हो गई घटना का पता गुरुवार की शाम को चला जब कैलाश अहिरवार मजदूरी कर वापस लौटा घर का दरवाजा बाहर से बंद होने पर उसे कुछ शक हुआ जब दरवाजा खोलकर देखा तब जाकर उसे मामले की जानकारी लगी इसके बाद ना पाकर बाहर से दोनों बच्चों को जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने छोटी बच्ची बेटी इरा को मृत घोषित कर दिया थाने के एसआई विजय त्रिपाठी के मुताबिक आरोपी महिला की तलाश की जा रही है

Share:

Leave a Comment