enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश शाजापुर में भी हालात हुए बेकाबू, ट्रक समेत 4 बाइक जलाई, SDM को किसानों ने बुरी तरह पीटा ...

शाजापुर में भी हालात हुए बेकाबू, ट्रक समेत 4 बाइक जलाई, SDM को किसानों ने बुरी तरह पीटा ...

Enewsmp.com शाजापुर।аमध्य प्रदेश के मंदसौर, नीमच और देवास में उग्र प्रदर्शन के बाद गुरूवार को शाजापुर में आगजनी और तोड़फोड़ की घटना हुई| मंडी में प्याज खरीदी के दौरान आक्रोशित ने एक सरकारी ट्रक और चार मोटरसाइकिल फूंक डाली| वहीं बेकाबू भीड़ ने एसडीएम को घेर लिया और उनके साथ भी मारपीट कर डाली| पुलिस के ऊपर भी प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया जिसमे कई पुलिसकर्मी घायल हो गए| हालात बेकाबू होता देख कलेक्टर ने धारा 144 लगा दी है|а


аकलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मंडी पहुंचे किसान आक्रोशित हो गए| उनकी मांग थी कि 10 जून तक प्याज की खरीदी न हो। कलेक्टर-एसपी ने यह मांग मान ली। बावजूद 200 से 300 किसान आक्रोशित हो गए| प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम राजेश यादव को аघेर लिया और उनके साथ जमकर मारपीट कर दी| जिसके बाद बेहोशी की स्थिति में उन्हें अस्पताल ले जाया गया| उनके पैर में फ्रेक्चर हुआ है| मंडी से कुछ दूर एबी रोड पर खड़े एमपीईबी के ट्रक में आग लगा दी और पुलिस पर भी पथराव किया| जिसमे कई पुलिस कर्मी और मीडियाकर्मी घायल हुए हैं| पुलिस ने भी 100 से अधिक संख्या में आंसू गैस के गोले छोड़कर भीड़ पर काबू पाने की कोशिश की| а

Share:

Leave a Comment

рд╕рдорд╛рди рд╕рдорд╛рдЪрд╛рд░