Enewsmp.com शाजापुर।аमध्य प्रदेश के मंदसौर, नीमच और देवास में उग्र प्रदर्शन के बाद गुरूवार को शाजापुर में आगजनी और तोड़फोड़ की घटना हुई| मंडी में प्याज खरीदी के दौरान आक्रोशित ने एक सरकारी ट्रक और चार मोटरसाइकिल फूंक डाली| वहीं बेकाबू भीड़ ने एसडीएम को घेर लिया और उनके साथ भी मारपीट कर डाली| पुलिस के ऊपर भी प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया जिसमे कई पुलिसकर्मी घायल हो गए| हालात बेकाबू होता देख कलेक्टर ने धारा 144 लगा दी है|а аकलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मंडी पहुंचे किसान आक्रोशित हो गए| उनकी मांग थी कि 10 जून तक प्याज की खरीदी न हो। कलेक्टर-एसपी ने यह मांग मान ली। बावजूद 200 से 300 किसान आक्रोशित हो गए| प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम राजेश यादव को аघेर लिया और उनके साथ जमकर मारपीट कर दी| जिसके बाद बेहोशी की स्थिति में उन्हें अस्पताल ले जाया गया| उनके पैर में फ्रेक्चर हुआ है| मंडी से कुछ दूर एबी रोड पर खड़े एमपीईबी के ट्रक में आग लगा दी और पुलिस पर भी पथराव किया| जिसमे कई पुलिस कर्मी और मीडियाकर्मी घायल हुए हैं| पुलिस ने भी 100 से अधिक संख्या में आंसू गैस के गोले छोड़कर भीड़ पर काबू पाने की कोशिश की| а