होशंगाबाद। enewsmp.com संदीप मेहरा शनिवार को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा घोषित किए गए 10 वीं के परीक्षा परिणाम में ( एसएनएम एचआर एसईसी एस सी एच सिविल लाइन होशंगाबाद ) के स्टूडेंड देवेंद्र चतुर्वेदी ने 94% अंक अर्जित कर सफलता प्राप्त की। देवेंद्र बचपन से ही पढ़ाई में बहुत रुचि रखते है देवेंद्र ने कहा कि आज मेरी सफलता में मेरे सर मेंम , और माँ मालती चतुर्वेदी , पापा सरद कुमार चतुर्वेदी सभी का बहुत सहयोग और आशीर्वाद रहा । देवेंद्र अपनी आगे की पढ़ाई करके पुलिस या बैंक की जॉब में रुचि रखते है