संदीप मेहरा Enewsmp.com भोपाल। क़स्बा सुल्तान ग़ंज में महाविद्यालय ,कालेज, की मांग को लेकर क्षेत्र भर के लोगो ने धरना प्रदर्शन किया जिसमें बेटियों ने कॉलेज की मांग को लेकर सड़को पे चल कर रैली के माध्य्म से मुख्यमंत्री,कलेक्टर,महोदय के नाम का नयाब तहसीलदार को सोपा ज्ञापन सुल्तान ग़ंज क्षेत्र के गुलवाड़ा ,नई गढ़िया,सुनवाहा, में हाई सेकंडरी स्कूल है जिसमे 12 पास करने के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नही होने के करणः आगे की पढ़ाई नही कर पाती जिन लोगो के पास पैसा होता वही बेटिया बाहर की ,कालेज ,में पड़ पाती है और जो गरीब तवके के लोग होते है मजदूर वर्ग के बो बाहर अपनी बेटियां को नही पीडीए पाते जिससे बेटियों का भविष्य अधर में रह जाता है क्योंकि अगर अपनी बेटीयों को सागर,55 की,मी, बेगमनंज 30,कि, मी, सिलवानी,35 कि, मी, दूर जाना पड़ता है जिसमे बेटिया के माता पिता बेटियों को पढ़ाई के लिये अपने पास ही रखकर पढ़ना चाहते है बाहर नही भेजना चाहते क्योकि अप्रयि घटनाओं से सुरक्षित रखना ही मातापिता का दायित्व है शासन से क्षेत्र के लोगो द्वारा मे मांग है की इसी शस्त्र में हाई सेकंडरी स्कूल की बिल्डिंग में कालेज के लिये कमरे दीये जाये ताकि इसी शस्त्र में आरम्भ होना चाहिये ताकि इस क्षेत्र की बेटियों को बाहर पढ़ाई के लिये नही जाना पड़े बेटियों का हक मिलना चाहिये हमारे सुल्तान ग़ंज में कालेज खुलना चाहिये नही तो हम गरीब बेटिया बाहर या अव डाउन नही कर पाएंगे जिससे हमारी पढ़ाई अधर में रह जायेगी हम भी इस प्रदेश की बेटी है हमारे मामाजी श्री शिवराज सिंह चौहान अगर भांजियों को आगे पढ़ाना आगे बढ़ाना चाहते है एवं भांजियों को लिये भविष्य को लेकर चिंता है तो हमे भी अपने प्रदेश के साथ देश का भी नाम रोशन करना है जिस प्रकार बुआ जी भारत के विदेश मंत्री रह कर देश की सेवा कर रही है हम भी करना चाहते आगे बढ़ना चाहते है इसलिये इस क्षेत्र में महा विद्यालय ,कालेज खुलना चाहिये और अगर प्रशासन ने अभी नवीन कालेज नही खोला तो भूख हड़ताल,अन्यसन्य,बाजार बंद कर जैसे कदम उठाना पड़े तो भी पीछे नही हटेगे इसलिये कालेज खोला जाये इस पिछड़े क्षेत्र की बेटियों ने आगे बढ़ने का मौका मिले पिछड़े क्षेत्र का विकास हो सके जिसमे सड़को पर उतरे समाज सेवी सघर्ष शर्मा ,राजेश फौजी,रामकिशन जी रघवीर प्रसाद महावर,कु,राजेन्द बुदेला महेन्द सिंह सरपंच प्रतिंनिधि संजय सोलकी डॉ जयकुमार जैन राजू सोलकी विजय श्रीवास्तव अनिल जैन डालचंद रैकवार सभिषेक जैन ओंकार जाट भूरे जैन तेजिन्द सिंह गब्बरसिह मनोहर सेन बलराम पटेल श्रीकांत लोधी सत्यपाल लोधी संतोष साहू माखन शाह दुर्जन सिह अनिल जैन धर्मेन्द विश्वकर्मा पुनीत सैनी कुलदीप तिवारी अंकुर जैन रंजीत जाट शनि जैन लखन आठ्या मनोज आठ्या महेन्द राजपूत पिपरिया जयकुमार गोस्वामी रामु रावत सुनील गौर राहुल राजपूत राघविन्द राजपाल अमन सिह राजपूत सतोष रजक सुरेन्द राजपूत सौरभ राजपूत रामपाल चौहान रामहरन राजपूत अमन पूरी कुल्दीप राजपूत विज्र भूषण श्रीवास्तव मनोज पत्रकार आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे : दीक्षा जैन हम बेटिया भी अच्छी पढ़ाई के साथ मेहनत से कुछ बनकर क्षेत्र की जनता की सेवा करना चाहती हूँ इसलिये12 की पढ़ाई के बाद घर नही बैठना चाहूंगी कालेज इसी शस्त्र में खुलना चाहिये कल्पना रैकवार हमारे सुल्तान ग़ंज में में कालेज इसी शस्त्र में खुलना चाहिए नही तो हम 12में पास करके 70 प्रतिशत करके घर बैठना नही चाहती मै भी कुछ बनकर देश की सेवा करना चाहुगी