सीधीenewsmp कलेक्टर अभय वर्मा द्वारा स्वास्थ्य विभाग में बच्चों के कटे-फटे होंठों के आपरेन का विष अभियान चलाकर जिले को कटे-फटे होंठों वाले बच्चों से मुक्त कर दिया है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव ने कलेक्टर वर्मा की सराहना करते हुए उन्हें प्रमाण-पत्र एवं मोमेन्टो देकर सम्मानित किया। कलेक्टर वर्मा ने बताया कि सीधी जिले में स्वास्थ्य विभाग में विष अभियान चलाए जा रहे हैं और प्रत्येक अभियान का क्रियान्वयन सही ढ़ंग से हो इसके लिए प्रत्येक माह विष समीक्षा बैठक आयोजित की जाती है। जिला अस्पताल में स्थित ब्लड बैंक में हमें से खून की कमी रहने के कारण गर्भवती माताएं और एक्सीडेन्ट में घायल हुए व्यक्तियों को जब ब्लड देने की आवयकता पड़ती थी तो चिकित्सकों द्वारा इनको रीवा के मेडिकल हास्पिटल भेजने के अलावा कोई चारा नहीं था। जिला अस्पताल में स्थित ब्लड बैंक में ही सभी गु्रप का ब्लड उपलब्ध हो इसके लिए सद्गुरू सेवा ट्रस्ट के माध्यम से ब्लड डोनेन िविर लगाकर ब्लड इकट्ठा किया गया। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में साफ-सफाई सही ढ़ंग से न होने पर मरीजों को बदबूदार जिला अस्पताल से रू-ब-रू होना पड़ता था इससे निजात दिलाने के लिए साफ- सफाई का कार्य आउटसोर्सिंग एजेन्सी को यह कार्य दिया गया। अब जिला अस्पताल सफाई युक्त हो गया है।