enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश खाई में गिरी कमांडर ...एक बराती की मौत

खाई में गिरी कमांडर ...एक बराती की मौत

enewsmp.com दमोह पथरिया थाना श्रेत्र के मेलवारा के पास कमांडर गाड़ी बारातियों से भरी हुई गाड़ी पुल के पास मंदिर के सामने अंधे मोड़ में अनियंत्रित होकर खाई मैं जा गिर गई जिसमें लखन आदिवासी हरिराम आदिवासी गंभीर रूप से घायल हो गए सभी निवासी ग्राम मुर्गा दरिया थाना गढाकोटा जिला सागर के रहने वाले हैं सभी मरीजों को 108 की मदद से दमोह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उनका उपचार जारी है होकर पलट गई जिसमें लखन आदिवासी हरिराम आदिवासी गंभीर रूप से घायल हो गए सभी निवासी ग्राम मुर्गा दरिया थाना गढाकोटा जिला सागर के रहने वाले हैं सभी मरीजों को 108 की मदद से दमोह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर एक की मौत होने की खबर मिली है ।

Share:

Leave a Comment