enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश भोपाल में सम्पन्न हुई आजाद अध्यापक संघ की बैठक

भोपाल में सम्पन्न हुई आजाद अध्यापक संघ की बैठक

भोपालenewsmp👉आज 22 मई 2017 को आजाद अध्यापक संघ के पदाधिकारियों की बैठक पत्रकार भवन भोपाल में सम्पन्न ,जिसमें विधिक कार्यों के निष्पादन हेतु प्रांत अध्यछ भरत पटेल जी द्वारा समिति का गठन किया गया जिसमें सीधी जिले से जिला अध्यछ हरीश मिश्र जी एवं प्रदेश उपाध्यछ विजय तिवारी , रीवा से रमेश प्रताप सिंह , गोविन्द बिसेन जबलपुर, विनोद पटेल इंदौर, दिनेश साल्वी, अजय बखशी, संतोष सोनी, देवेन्द्र दीछित, रमाशंकर तिवारी, अरविन्द खटीक, रितुराज तिवारी, देवेन्द्र महेश्वरी को मिली जिम्मेदारी। कल 23 मई को शिछामंत्री अपने निवास पर आजाद अध्यापक संघ के पदाधिकारियों के साथ विभाग के प्रमुख अधिकारियों की उपस्थिति में सुबह 9 बजे लगाएंगें दरबार । सुनेंगें समस्याओं को और करेंगें उनका निराकरण। बैठक में महासचिव जावेद खाॅन , उपाध्यछ रत्नेश मिश्र, गुरुजी संघ के प्रांत अध्यछ राकेश पटेल, राजीव तिवारी संयोजक रीवा, अनिल शुक्ल जिला अध्यछ रीवा, रमाशंकर तिवारी कटनी, पवन चतुर्वेदी उमरिया, विनोद मिश् शहडोल, धर्मेन्द्र दुबे सागर, राकेश राजपूत सागर, दिनेश मिश्र जबलपुर, रजनी जैन, असलम शाह, आशीष श्रीवास्तव, साजिद हुसैन,श्याम मीणा, अंगस्टीन गोरा, जयपाल झारिया, देवेन्द्र महेश्वरी, देेवेन्द्र पटेल सतना, मुकेश सर्राफ, निर्मल राठौर, पुष्पेन्द्र पाण्डेय, श्यामसुन्दर सितपरा, अनिल शर्मा छिंदवाडा, अम्बुज श्रीवास्तव ,मनोज पुरोहित, शिवनाथ मिश्र के अलावा भी सभी पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए।

Share:

Leave a Comment