भोपाल, enewsmp.com मध्यप्रदेश में चल रहे Сग्रामोदय से भारत उदय अभियानТ के संचालन में उत्कृष्ट कार्य करने पर रोज़गार सहायकों के वेतन में राज्य सरकार ने दो हजार रुपये प्रतिमाह की वृद्धि की है। अब रोज़गार सहायकों को सात हजार के स्थान पर नौ हजार रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। राज्य सरकार ने महत्वपूर्ण वनोपजों की खरीदी दर निश्चित कर दी है। वनोपज संग्राहकों को उनकी मेहनत का उचित मूल्य दिलवाना सरकार की प्राथमिकता है। यह बात मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में Сग्रामोदय से भारत उदय अभियानТ की समीक्षा करते हुए कही।