सीधीenewsmp👉कलेक्टर अभय वर्मा ने 26 रोजगार सहायकों द्वारा मनरेगा योजना के अंतर्गत लक्ष्य की पूर्ति न करने पर माह मई में 15 दिवस का मानदेय की राा कार्य नही ंतो वेतन नही ंके आधार पर एल.डब्ल्यू.पी. कर दी है। कलेक्टर ने बताया कि जनपद पंचायत कुसमी की ग्राम पंचायत हर्दी के रोजगार सहायक चन्द्रमणि सिंह,गेवटा के ग्राम रोजगार सहायक राघवेन्द्र यादव,भुईमाड़ के ग्राम रोजगार सहायक सुखेन्द्र कुमार वैय,कमछ के रंगदेव सिंह और दुबरीकला के छोटेलाल भुर्तिया, जनपद पंचायत मझौली की ग्राम पंचायत अमहिया के राजेन्द्र केवट और मेड़रा के कमलाकान्त केवट, जनपद पंचायत सिहावल की ग्राम पंचायत बिठौली के बृजनन्दन सिंह पटेल,डमक के विनोद तिवारी,डढिया के रविंकर दीक्षित,डिहुलीखास के केरी प्रसाद साकेत, हिनौती के रामबिहारी वर्मा,कुवरी के श्यामलाल गुप्ता और कुचवाही के संतोष गुप्ता, जनपद पंचायत रामपुर नैकिन की ग्राम पंचायत बघवार के विजय सिंह,पटना के िवम सोनी,भरतपुर के सती कुमार पाण्डेय,डढिया के दुर्गेन्द्र सिंह,मनकीसर के अवनी तिवारी,तितिरा शुकलान के सचिन शुक्ला, जनपद पंचायत सीधी की ग्राम पंचायत हिनौती नम्वर-1 के राम नरे प्रजापति,जमोड़ीकला के अखिले गौतम,कोल्हूडीह के रोनलाल सिंह,कोटदरखुर्द के अखिले विवकर्मा,ग्राम पंचायत मवई के ग्राम रोजगार सहायक मनोज साहू और सेमरिया के ग्राम रोजगार सहायक हरिनारायण गुप्ता की 15 दिवस का मानदेय एल.डब्ल्यू.पी कर दिया है।