सीधीenewsmp👉कलेक्टर अभय वर्मा ने 7 रोजगार सहायकों द्वारा कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन न करने पर तत्काल प्रभाव से इनकी संविदा समाप्त कर दी है। कलेक्टर वर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत नौगवां र्दानसिंह के ग्राम रोजगार सहायक उदय प्रका त्रिपाठी, ग्राम पंचायत बरिगवां नम्बर-2 के ग्राम रोजगार सहायक बाल गोविन्द विवकर्मा, ग्राम पंचायत टीकटखुर्द की ग्राम रोजगार सहायक ममता सिंह, ग्राम पंचायत सांड़ा के ग्राम रोजगार सहायक रोहित सिंह, ग्राम पंचायत कोरौलीकला के ग्राम रोजगार सहायक रामजस प्रजापति, ग्राम पंचायत चौहानन टोला की रोजगार सहायक खुबू सिंह, ग्राम पंचायत धुंआडोल के ग्राम रोजगार सहायक रविनन्द सिंह द्वारा कर्तव्य एवं दायित्वों का निर्वहन न करने पर तत्काल प्रभाव से संविदा समाप्त कर दी है। कलेक्टर ने बताया कि ग्राम पंचायत नौगवां र्दानसिंह के ग्राम रोजगार सहायक उदय प्रका त्रिपाठी को महात्मा गांधी नरेगा योजना क्रियान्वयन में कुल 123 एक्टिव जाबकार्डधारी परिवार में से कुल 52 अनुसूचित जनजाति जाबकार्डधारी परिवार थे, इन्हें 12 हजार 300 मानव दिवस अर्जित करने का लक्ष्य दिया गया था। इसके बावजूद भी वित्तीय वर्ष 2016-17 में मात्र 80 मानव दिवस ही अर्जित किया गया है। अतः उदय प्रका त्रिपाठी की संविदा समाप्त कर दी गई है।