👊ग्राम पंचायत के निर्माण कार्यो में धोखा धड़ी के आरोप में पंचायत सचिव निलंबितа а इंदौर enewsmp👉जिले के ग्राम पंचायत सचिव अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने तथा सीएम ऑनलाइन के अंतर्गत प्राप्त आवेदन का समय-सीमा में निराकरण नहीं करने पर ग्राम पंचायत के निर्माण कार्यो में धोखा धड़ी करने पर धनखेड़ी के पंचायत सचिव गजेन्द्र गेहलोत को निलंबित कर दिया गया है। аа аजिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहलोद के विरूद्ध कार्य कार्यवाही जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी कीर्ति खुरासिया द्वारा की गयी है। बताया गया कि ग्राम पंचायत धनखेड़ी केа सचिव गजेन्द्र गेहलोत द्वारा खेत सड़क योजनांतर्गत ग्राम धनखेड़ी में रोड का कार्य नहीं किया गया था। इस मामले में सी.एम.ऑनलाइन पर भी शिकायत दर्ज हुई थी। इस शिकायत का समय-सीमा में पंचायत सचिव द्वारा निराकरण नहीं किया गया। इसके फलस्वरूप उक्त पंचायत सचिव के कर्तव्यों में लापरवाही पाये जाने तथा प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर उक्त कार्यवाही की गयी। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत सांवेर नियत किया गया है। इन्हें निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की पात्रता रहेगी।