👊शासकीय कार्यो में लापरवाही बरतने पर दो ग्राम पंचायत सचिव तत्काल प्रभाव से निलंबितа विदिशाenewsmp 👉аजिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दीपक आर्य ने दो ग्राम पंचायतों के सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए है।а аа аजारी आदेश में उल्लेख है कि शासकीय कार्यो में लापरवाही बरतने पर जनपद पंचायत नटेरन की ग्राम पंचायत बाढे़र के सचिव राकेश किरार एवं ग्राम पंचायत ताजखजूरी के मोहनसिंह अहिरवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की कार्यवाही की गई है। निलंबन अवधि में निलंबित दोनो सचिवों का मुख्यालय जनपद पंचायत नटेरन नियत किया गया है और दोनो को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।а