सीधीenewsmp👉 जिला पंचायत के खादी ग्रामोद्योग के प्रबन्धक आर.डी.सिद्दीकी ने जानकारी देते हुए बताया कि कारीगर प्रिक्षण एवं कौल उन्नयन कार्यक्रम के अंतर्गत खादी तथा ग्रामोद्योग के माघ्यम से वित्तीय वर्ष 2017-18 में राज्य स्तरीय प्रिक्षण देने के लिए आवेदन आमंत्रित हैं। खादी ग्रामोंद्योग के प्रबन्धक ने बताया कि कारीगर प्रिक्षण एवं कौल उन्नयन कार्यक्रम के अंतर्गत मोबाइल मरम्मत,टूव्हीलर मरम्मत एवं सर्विसिंग,फोर व्हीलर मरम्मत एवं सर्विसिंग,सिलाई रेडीमेड गारमेंट,दोना पत्तल निर्माण,बेकरी उद्योग,लाखचूडी निर्माण,प्लम्वर कार्य इलेक्ट्रिायन,वीडियोग्राफी,सेल्समैन ट्रेनिंग तथा साइकिल मरम्मत का प्रिक्षण दिया जाएगा। कलेक्टर अभय वर्मा ने जिले के युवाओं से शासन की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ लेने का आग्रह किया है। जिले के जो युवा उपरोक्त प्रकार के प्रिक्षण बाहर जाकर प्राप्त करने के इच्छुक हैं वे अपने आवेदन-पत्र प्रबन्धक खादी ग्रामोद्योग जिला पंचायत कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य हो तथा न्यूनतम योग्यता 8 वीं उत्तीण आवयक है। चयनित प्रिक्षणार्थियों को निवास स्थान से प्रिक्षण संस्थान तक आने जाने का किराया,निःाल्क भोजन,आवास एवं छात्रवृत्ति उपलब्ध कराई जाएगी। सफलता पूर्वक प्रिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त स्वयं की इकाई स्थापना हेतु स्वरोजगार मूलक योजनाओ से भी लाभान्वित किया जाएगा।