अनूपपुरenewsmp👉प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अमरकंटक के नर्मदा मंदिर परिषर में झाड़ू लगा कर दिया स्वच्छता का संदेश कहा कि कार्यक्रम के बाद सभी करे स्वयं सफाई साथ मे प्रभारी मंत्री संजय पाठक बीजेपी प्रदेश महामंत्री एवं नर्मदा सेवा यात्रा के प्रभारी बी डी शर्मा bjym के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडेय सहित सैकड़ों की संख्या में युवा मोर्चा और बीजेपी में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में cm ने की सफाई खुद उठाया कचरा दिया सफाई का संदेश नर्मदा सेवा यात्रा के समापन के दौरान अमरकंटक नगरी के चारो तरफ फैला है कचरा bjyp चला रही है सफाई अभियान