enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश अमरकंटक के जंगल में लगी आग की चिंता नहीं 5 करोड़ पौधरोपण का जष्न लेकिन जिंदा वृक्ष बचाने की उपेक्षा👉अजय सिंह

अमरकंटक के जंगल में लगी आग की चिंता नहीं 5 करोड़ पौधरोपण का जष्न लेकिन जिंदा वृक्ष बचाने की उपेक्षा👉अजय सिंह

भोपालenewsmp👉 नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा है कि अमरकंटक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत सत्कार में लगे हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अमरकंटक के जंगलों में लगी आग की कोई चिंता नहीं ।

नेता प्रतिपक्ष सिंह ने कहा कि नमामि देवि नर्मदे सेवा यात्रा के जरिए प्रधानमंत्री व प्रदेष की जनता को गुमराह करने में लगे मुख्यमंत्री चौहान अमरकंटक में अपने शक्ति प्रदर्षन की तो निरन्तर समीक्षा कर सी.एस., डी.जी.पी. को भी इस काम में लगा रखा है लेकिन अमरकंटक उमरिया आदि जंगलों में लगी आग की मुख्यमंत्री को कोई चिंता नहीं है । सिंह ने कहा कि जंगलों में आग से करोड़ों रूपये के बेष्कीमती वृक्ष जलकर राख हो गए । वन विभाग ने इन आग पर रोकथाम के कोई उपाय नहीं किए। सिंह ने कहा कि 2 जुलाई को 5 करोड़ पौधे लगाने वाले मुख्यमंत्री को जीवित वर्षों पुराने वृक्षों की चिंता नहीं है जिनसे नर्मदा नदी नहीं प्रदेष के पर्यावरण को संरक्षण मिल रहा है।

नेता प्रतिपक्ष सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री को चाहिए कि वे 5 करोड़ पौधे लगाए लेकिन वर्तमान खड़े वृक्षों की रक्षा के लिए भी रणनीति बताऐं। लेकिन उनकी रूचि ऐसी किसी चीज पर नहीं है जिसमें उन्हें मुफ्त की वाहवाही न मिले।

Share:

Leave a Comment