सीधीenewsmp👉 जिले के कलेक्टर अभय वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री की महात्वाकांक्षी योजना स्कूल में पढ़ रहे,ड्रापआउट छात्र-छात्राओं की उनकी हुनर एवं कलाओं का क्राफ्ट मैन ट्रेनिंग स्कीम,प्रधानमंत्री कौल विकास योजना,प्रस्तावित मुख्यमंत्री कौल संवर्धन योजना एवं कौल्या योजना से लाभान्वित करने के लिए रोजगार की पढाई चलें आईटीआई अभियान का शुभारम्भ 11 मई को प्रातः 11 बजे आईटीआई मड़रिया में सांसद रीती पाठक करेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीधी विधानसभा क्षेत्र के विधायक केदारनाथ शुक्ल करेंगे। आईटीआई के प्राचार्य एवं अभियान के नोडल अधिकारी डी.पी.मिश्रा ने कहा है कि कक्षा 9, 10, 11, 12 के समस्त छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में उपस्थित रहें और प्रिक्षण में प्रवेश लें।