enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सुविधा केन्द्र के नाम पर खुलेआम लूट

सुविधा केन्द्र के नाम पर खुलेआम लूट

रीवाenewsmp👉जिले के मनगवां बाजार में अंसारी आॅनलाइन स्थित भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र में ग्राहकों को लूटने का काम जोरों से किया जा रहा है। गौरतलब है कि आज 10 मई 2017 को अपने भाई के स्वर्गवास से दुखी दुबगवाँ निवासी आर्मी मेडिकल कोर के हवलदार सुनीलदत्त दुबे मनगवाँ की सभी बंद पडी एटीएम मशीनों के चक्कर लगाने के बाद अंसारी आॅन लाइन स्थित भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र में अपने खाते से रूपये निकालने गये जहाँ काउंटर में विराजमान अंसारी ने 50 रुपये प्रति हजार की दर से स्वाइप मशीन के माध्यम से रुपये ड्रावल कर देने की पेशकश की गई, अवकाश होने एवं एटीएम बंद होने के कारण सुनील दुबे को 50 रुपये प्रति हजार की सुविधाशुल्क की दर से रुपये लेने के लिये मजबूर होना पडा। इसी तरह मजबूरी मे फंसे आमजनों को ग्राहक सुविधा केंन्द्र के संचालक द्वारा खुलेआम लुटने के लिए मजबूर होना पडता है।

Share:

Leave a Comment