सीधीenewsmp✍👉 कलेक्टर अभय वर्मा ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्दे दिए कि वर्तमान में गेंहू की फसल काटी जा चुकी है तथा जून तक खेत खाली रहेंगे। यह स्थिति सीमांकन करने के लिए आर्दा स्थिति है। अतः समस्त तहसीलदार अपने अधीनस्थ राजस्व निरीक्षकों को निर्दे दे कि वे लम्बित सीमांकन के प्रकरणों का अभियान चलाकर निराकरण करें और जिन हितग्राहियों एवं किसानों ने सीमांकन के लिए निर्धारित राा जमा कर दी है उनके भूमि का सीमांकन करें। कलेक्टर वर्मा ने तहसीलदारों को निर्दे दिए कि यदि राजस्व निरीक्षक सीमांकन करने के निर्देों का पालन नहीं करते हैं तो उनकों निलम्बित करने का प्रस्ताव तैयार कर समक्ष में प्रस्तुत करें।