भोपालenewsmp👉मध्यप्रदेश के धार जिले की घटना,गणेश घाट पर बारातियों से भरी कार को कंटेनर ने टक्कर मार दी। जिसमें 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 2 गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे है। घटना धामनोद क्षेत्र की बताई जा रही है। सीहोर से बारात धार जिले के मनावर क्षेत्र में जा रहे थी, वाहन इनोवा में दूल्हे सहित आठ लोग सवार थे। बारात लेकर जा रही कार को पीछे से कंटेनर ने टक्कर मारी जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। आस-पास से गुजर रहे लोगों ने घायलों को तुरंत बाहर निकाला और पुलिस तथा एंबुलेंस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद 108 एंबुलेंस द्वारा उन्हें पास के अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से 2 घायलों को इंदौर रेफर कर दिया गया। बराती इच्छावर तहसील के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो गुजरी के समीप बारात लेकर आए थे। हादसा इतना भीषण था कि कार की भी पहचान तक नहीं हो पा रही थी। खून से लतपत मार्ग सट गया। वहीं कंटेनर के चालक की भी मौत हो गई । घटनास्थल पर ही 8 लोगों ने दम तोड़ दिया।। वहीं दो गंभीर घायल को अस्पताल भेजा गया है। गणेश घाट धार व खरगोन जिले की सीमा पर है, ऐसे में हादसे ही सूचना पर धार जिले के धामनोद, महेश्वर थाने के काकड़दा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची है।